14 युवाओं में सार्वजनिक स्थानों पर नशा करते हुए पाया
अल्को सेंसर से की नशे में पाए गए युवाओं की जांच
रेणुका गौतम
कसोल : जिला कुल्लू के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कसोल ने पुलिस ने एक बार फिर छापामारी की। इसमें डीएसपी, शक्ति सिंह की अगुआई में रेड की गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 14 व्यक्ति कसोल व इसके आस पास सार्वजनिक स्थानों में नशा करते हुए पाए गए और सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसमें दिल्ली , हरियाणा आदि के पर्यटक स्कूल, व अन्य सार्वजनिक जगह पर नशा करते हुए पाए गए हैं। जांच करने पर आठ पर्यटकों में भारी मात्रा में नशा किया हुआ था।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने पुलिस ने 107, 151 सीआरपीसी धारा के तहत मामला दर्ज कर छानबीन आरम्भ कर दी है।
Trending Now