सोलन : नालागढ़ पुलिस ने अवैध नशा तस्करों पर एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नालागढ़ के सल्लेवाल गांव के एक घर से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान अवैध शराब की भारी खेप बरामद की है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान हरियाणा मार्का शराब की 25 पेटियां बरामद की है।
आरोपी तस्कर हरियाणा से शराब लाकर कर हिमाचल में इसकी तस्करी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से अवैध शराब को भी कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पूछताछ के दौरान और भी बड़े खुलासे होने की आशंका जताई है।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि यह तस्कर अवैध शराब कहां से लेकर आता था और कहां-कहां सप्लाई करता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।