कुल्लू शहर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर टिकरा बावड़ी नामक स्थान में कुल्लू विधानसभा की फ्लाइंग स्क्वायड ने नाकाबंदी के दौरान एक अल्टो कार एचपी 49- 2594 को चेक कर रहे थे तो उसमें से ₹4,46,420 बरामद किए|
कार चालक का नाम संजय कुमार पुत्र अमरनाथ गांव व डाक खाहनदेवठा , तहसील बंजार ,जिला कुल्लू है |फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने बरामदा राशि को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है|
गौरतलब है की लोकसभा चुनाव को देखते हुए आजकल एक साथ इतनी मात्रा मे नकदी ले जाने पर चुनाव आयोग द्वारा रोक लगाई गई है l