Friday, December 27, 2024
Homeराजनीतिकांग्रेस सम्मेलन की आड़ में वीरभद्र सिंह के निशाने पर रहे सुक्खु

कांग्रेस सम्मेलन की आड़ में वीरभद्र सिंह के निशाने पर रहे सुक्खु

हमीरपुर ज़िला के गज़ोह में शनिवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में अभिषेक राणा को हमीरपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जाने की ज़ोरदार पैरवी हुई। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निशाने पर सुखविंद्र सिंह सुक्खु रहे। विधायक राजेंद्र राणा के नेतृत्व में सुजानपुर विस क्षेत्र का यह सम्मेलन ज़िला स्तरीय सम्मेलन बन गया। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व  नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि रहे। सम्मेलन स्थल पर पहुँचने पर वीरभद्र सिंह व मुकेश अग्निहोत्री का गर्म जोशी से स्वागत हुआ। समर्थकों ने राजेंद्र राणा व अभिषेक राणा को फूल मालाओं से लादकर सभा स्थल तक ढोल बाजों के साथ लाया गया।  इस मौक़े पर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि राजेंद्र राणा के पुत्र अभिषेक राणा को लोकसभा  उम्मीदवार के रूप में जनता ने मनोनीत कर दिया है। जनता का मनोनयन हमेशा कामयाब होता है। उन्होंने कहा कि कुछ छुपे रुस्तम भी मैदान में थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुक्खु के बदलने के बाद वे भी मैदान से चले गये । पिछले छः साल उन लोगों को संगठन में जगह दी गयी जिन्हें कोई नहीं जानता। उनमें से कई तो पंचायत के पंच बनाने के क़ाबिल नहीं थे जिन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार किया जा रहा था। वीरभद्र सिंह ने कहा कि मुझे किसी से कोई नाराज़गी नहीं है लेकिन कमज़ोर  व नालायक लोगों द्वारा कांग्रेस संगठन में आने का अफ़सोस था। अब नए अध्यक्ष के आने से पार्टी मज़बूत होगी।           नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि  भाजपा का डबल इंजिन हाँफ चुका है। प्रदेश सरकार एक साल में जश्न में डूबी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल आए लेकिन एक फूटी कौड़ी हिमाचल को देकर नहीं गये। प्रदेश सरकार जनहित की नीतियों को लागू करने में नाकाम रही है। स्कूली बच्चों को ना वर्दी मिली और न ही बैग। जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार के लिए आफ़त बन गया है। सरकार की 30 योजनाएँ केवल काग़ज़ों में है। कईयों को तो इन स्कीमों के नाम तक याद नहीं।विधायक राजेंद्र राणा ने सांसद अनुराग ठाकुर के रेल प्रोजेक्ट को लेकर ख़ूब तंज कसे । उन्होंने कहा कि भाजपा का झूठ इस बार नहीं चलेगा । ना 15 लाख खाते में आने का वादा  चलेगा और ना ही अच्छे दिन लाने का लोलिपोप भाजपा को बचा पाएगा। अभिषेक राणा ने सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा जनता से किए वादों को याद करवाया व सांसद से इन वादों का हिसाब माँगा । उन्होंने कहा कि जनता हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के वर्तमान सांसद से ख़ुश नहीं है व परिवर्तन चाहती है। इस बार हमीरपुर से सांसद कांग्रेस पार्टी का ही बनेगा जिसके लिए जनता ने मूड बना या है।

Most Popular