शिमला : एसपीजी ने प्रियंका वाड्रा गांधी में उनके शिमला स्थित छराबड़ा में दूसरे घर के समीप ठियोग में होने वाली जनसभा पर रोक लगा दी है । रविवार को एसपीजी ने ठियोग के पोटैटो ग्राउंड का दौरा किया और रैली के लिए चयनित स्थान को अनुपयुक्त बताया ।कांग्रेस कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है कि एसपीजी ने ठियोग में रैली करवाने से मना कर दिया है और सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया है। अब प्रियंका की जनसभा कहां होगी ये तय नहीं हुआ है।
पुलिस अधीक्षक शिमला ओमपति जामवाल ने मामले की पुष्टि की है और कहा कि एसपीजी ने दौरा किया है। जनसभा के रदद् होने की सूचना है पर आधिकारिक पत्र जारी नही हुआ है।