Saturday, July 27, 2024
Homeशिमलाआचार संहिता के दौरान अब तक 5.27 करेाड़ की शराब जब्त

आचार संहिता के दौरान अब तक 5.27 करेाड़ की शराब जब्त

चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस, आबकारी तथा आयकर विभाग के उड़न दस्तों द्वारा प्रदेश भर में की गई संयुक्त नाकेबन्दी के दौरान आज102715.26 लीटर  शराब, बीयर तथा लाहण पकड़ी गई और अब तक अनुमानित5.27 करोड़ रूपये की शराब जब्त की जा चुकी है। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने आज यहां दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस के पास आज 2901 लाईसेंसशुदा प्राप्त हथियार जमा हुए और कुल मिलाकर पुलिस के पास अब तक 75384 हथियार जमा हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त 46 व्यक्तियों की भी पहचान की गई जबकि 34 व्यक्तियों को गैर-जमानती वारंट जारी किए गए। उन्होने बताया कि अब तक कुल 1413 असंदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने के अतिरिक्त 1633 व्यक्तियों को धारा 107/116 के तहत बाउंड किया जा चुका है।

प्रवक्ता ने बताया कि उनके कार्यालय में आज किसी भी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई। यद्यपि जिलों में 8 शिकायतें प्राप्त हुई और अभी तक216 शिकायतों में से 118 का निपटारा कर शेष 98 शिकायतें लम्बित हैं जो सम्बन्धित विभागों को भेज कर उन पर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। जिलों में प्राप्त शिकायतें जिन पर कार्रवाई अपेक्षित है, अधिकतर कांगड़ा तथा हमीरपुर से क्रमशः 10-10 हैं जबकि मण्डी 8, शिमला 2, ऊना 3, सोलन 4 तथा सिरमौर से 3शिकायतें शामिल हैं।

Most Popular