Friday, March 29, 2024
Homeकुल्लूशरदोत्सव के दूसरे दिन सैकड़ों महिलाओं ने डाली नाटी

शरदोत्सव के दूसरे दिन सैकड़ों महिलाओं ने डाली नाटी

रेणुका गौतम
कुल्लू
: मनाली के पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय शरदोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को माल रोड पर सैकड़ों महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में कुल्लवी लोकनृत्य नाटी का खूबसूरत प्रदर्शन किया। इस महानाटी में मनाली विधानसभा क्षेत्र के लेफ्ट बैंक इलाके के 60 से अधिक महिला मंडलों की एक हजार से ज्यादा सदस्यों ने भाग लिया।
पारंपरिक कुल्लवी सफेद पट्टू, लाल ढाठू और आभूषणों से सजी इन महिलाओं ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों पर नाटी डालकर विभिन्न प्रदेशों के लोक कलाकारों तथा देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी समृद्ध लोक संस्कृति से रूबरू करवाया। इस अद्भुत सांस्कृतिक आयोजन का शुभारंभ वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किया।
उन्होंने बताया कि शरदोत्सव के चैथे दिन रविवार को भी महानाटी आयोजित की जाएगी, जिसमें मनाली विधानसभा क्षेत्र के राईट बैंक क्षेत्र के महिला मंडल की महिलाएं भाग लेंगी। वे पारंपरिक काले रंग एवं खूबसूरत डिजाइन वाले कुल्लवी पट्टू के साथ लोकनृत्य करेंगी।
इस बीच शरदोत्सव के दूसरे दिन मनाली की मनु रंगशाला और माल रोड में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्थानीय

Most Popular