Friday, March 29, 2024
Homeसोलननेशनल हाईवे कालका - शिमला पर लोग जाम से हुए बेहाल

नेशनल हाईवे कालका – शिमला पर लोग जाम से हुए बेहाल

सोलन : कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर कुमारहट्टी से धर्मपुर व बड़ोग के बीच दो दिन से जाम लगने से लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है l वाहन चलते कम और रेंगते ज्यादा लग रहे हैं l कुमारहट्टी चौक पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए किए गए विशाल गड्ढे के कारण पांच सड़कों का केंद्र चौक संकरा हो गया है, जिस कारण सिंगल वाहन निकल पा रहा है। वीकेंड होने के कारण भारी संख्या में वाहनों की आवाजाही चंडीगढ़, कालका, कसौली से शिमला सोलन की और होती है। फ्लाईओवर के लिए किए गए गड्ढे के कारण लग रहे जाम का जायजा लेने के लिए शनिवार को एसपी सोलन भी मौके पर पहुंचे थे, उन्होंने फ्लाईओवर का निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए थे।

दो दिन से जाम से परेशान लोग
यह जाम शुक्रवार रात से लग रहा है। शनिवार को सारा दिन व रात जाम लगा रहा। सोलन से सात बजे कालका की ओर निकली बसें साढ़े नौ बजे तक धर्मपुर भी बड़ी मुश्किल से पहुंच पा रही थी। वहीं कालका से शिमला सोलन की ओर आ रहे वाहन व बसें भी जाम के कारण निर्धारित समय से तीन से चार घंटे लेट पहुंची। जाम की स्थिति से निपटने में पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए हैं। कुमारहट्टी चौक से चारों ओर की सड़कों पर मीलों लंबा जाम है, जिससे वाहन एक घंटे बाद भी बमुश्किल आधा किलोमीटर तक रेंग पा रहे हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है फ्लाईओवर का निर्माण कर रही कंपनी को वीकेंड के दौरान ऐसे कार्यों को करने के लिए मना किया हुआ है। वीकेंड मनाने शिमला जा रहे पर्यटकों का पूरा दिन जाम में ही बीत रहा है।

Most Popular