Thursday, April 25, 2024
Homeकरेंट अफेयर्सSamsung Galaxy A71 होगा 5G फोन, एक्सनॉस 980 चिपसेट पर होगा लॉन्च

Samsung Galaxy A71 होगा 5G फोन, एक्सनॉस 980 चिपसेट पर होगा लॉन्च

Galaxy A71

Samsung की गैलेक्सी ए सीरीज़ को लेकर लंबे समय से खबरें सामने आ रही है कि कंपनी इस सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोंस Galaxy A71 और Galaxy A51 पर काम कर रही है और ये दोनों ही स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देंगे। Samsung के यह आगामी स्मार्टफोन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) पर लिस्ट हो चुके हैं, जिससे पता चला था कि जल्द ही ये स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में एंट्री ले लेंगे। वहीं अब इनमें से एक Galaxy A71 के 5G मॉडल की डिटेल भी सामने आ गई है, जो ईशारा करती है कि सैमसंग अपने इस फोन को 5जी सपोर्ट के साथ भी लॉन्च करेगी।

Samsung Galaxy A71 5G की यह जानकारी चीनी मीडिया के जरिये सामने आई है। खबर मिली है कि Galaxy A71 को 5जी सपोर्ट के साथ चीनी बाजार में लॉन्च किया जाएगा। Galaxy A71 जहां SM-A7160 मॉडल नंबर के साथ सामने आया था वहीं फोन के 5जी वर्ज़न का मॉडल नंबर SM-A716B बताया गया है। वहीं गैलेक्सी ए71 का ग्लोबल वर्ज़न SM-A715F मॉडल नंबर के साथ बाजार में आएगा।

Samsung Galaxy A71 के चीनी मॉडल को नंबर को लेकर बताया जा रहा है कि यह फोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा तथा सैमसंग के ही एक्सनॉस 980 चिपसेट पर रन करेगा। वहीं इस फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की बात भी सामने आई है। गौरतलब है कि Galaxy A71 को मीड रेंज का फोन बताया गया है, ऐसे में यह पहली बार होगा कि मीड बजट में सैमसंग एक्सनॉस 980 चिपसेट और 5जी फोन लाएगी।

Samsung Galaxy A71

Galaxy A71 से जुड़े लीक्स के अनुसार इस फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी तथा Samsung Galaxy A71 बाजार में ब्लैक, सिल्वर, पिंक और ब्लू कलर वेरिएंट में बाजार में दस्तक देगा। एक रिपोर्ट के अनुसार Galaxy A71 8 जीबी रैम मैमोरी से लैस होगा तथा इस फोन को एंडरॉयड 10 ओएस पर पेश किया जाएगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में क्चालकॉम स्नैपड्रैगन 674 चिपसेट देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट में Galaxy A71 को क्वॉड रियर कैमरे से लैस बताया गया है। इसके अनुसार गैलेक्सी ए71 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर, 2x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और एक टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर शामिल हो सकता है।

Samsung Galaxy A51

Galaxy A51 की बात करें तो लीक्स के मुताबिक स्मार्टफोन को 6.5 इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। एमोलेड डिसप्ले होने के चलते उम्मीद की जा सकती है कि इस फोन में इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। इस डिवाईस को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। दी गई जानकारी के अनुसार Galaxy A51 का एक वेरिएंट 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा तथा दूसरे में 128 जीबी की मैमोरी दी जाएगी। टिपस्टर के मुताबिक Samsung Galaxy A51 सिल्वर, ब्लू और ब्लैक कलर में बाजार में दस्तक देगा। इस फोन में एक्सनॉस 9630 चिपसेट देखने को मिल सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी ए51 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर, 2x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया जा सकता है।

Most Popular