Friday, March 29, 2024
Homeसिरमौरभारी बारिश के बावजूद नाहन में अवैध कब्जे तोड़ने का काम शुरू

भारी बारिश के बावजूद नाहन में अवैध कब्जे तोड़ने का काम शुरू

हिमाचल हाई कोर्ट की अवमानना आदेश के बाद नाहन नगर परिषद ने वीरवार को भारी बारिश के बावजूद अवैध कब्जों को हटाने का काम शुरू किया। नगर परिषद के कर्मचारी 9:00 कार्यालय में पहुंचे, जिसके बाद 1 घंटे तक नगर परिषद में एसडीएम, तहसीलदार व नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में कैसे अवैध कब्जों को तोड़ा जाए। यह रणनीति बनाई गई । उसके बाद भारी पुलिस बल के साथ सबसे पहले मत्स्य विभाग के समीप दो अवैध कब्जे तोड़े गए । जिसमें दो गौशाला तोड़ी गई। उक्त व्यक्ति की गौशाला तोड़ने के बाद गायों को भारी बारिश में कुछ दूरी पर पेड़ों के के साथ रखा गया । उसके बाद बगीची में लगी अवैध दीवार व अवैध दंगा तोड़ा गया ।

बता दें कि नाहन नगर परिषद में 280 लोगों ने नगर परिषद की जमीन पर अवैध कब्जा किया है । जिसमें पहले चरण में डी मार्क केशन के बाद 88 अवैध कब्जे प्रथम चरण में सूचीबद्ध किए थे ।जिसमें से वीरवार को 67 अवैध कब्जे तोड़े जाने का लक्ष्य रखा गया है । दोपहर 12:00 बजे तक प्रशासन की टीम ने तीन अवैध कब्जे तोड़ दिए थे । अभी तक प्रशासन द्वारा तोड़े गए किसी भी कब्जे में कोई भी हिंसा का मामला सामने नहीं आया है ।शांतिपूर्वक अवैध कब्जों को तोड़ने का काम जारी है। एसडीएम नाहन प्रदीप कुमार व नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर मौके पर मौजूद हैं। जो अवैध कब्जा तोड़े जाने हैं। उनमें बाउंड्री वाल, सीढ़ियां, शौचालय, कच्चे मकान वह एक दर्जन पक्के मकान भी शामिल है। लोगो द्वारा 1 मीटर से लेकर 100 मीटर तक अवैध कब्जे किए गए हैं l

Most Popular