Thursday, September 19, 2024
Homeमेले एवं त्योहारग्रीष्मोत्सव सोलन की आठवी   सांस्कृतिक संध्या में मिस्टर एंड मिस सोलन...

ग्रीष्मोत्सव सोलन की आठवी   सांस्कृतिक संध्या में मिस्टर एंड मिस सोलन  ने बिखेेेरा सौंदर्य का जलवा

.खांची रे खांची गाने पर थिरके लोग, पहाड़ी गायको ने आखिरी सांस्कृतिक संध्या में मचाया धमाल….
– शुभम  मिस्टर सोलन और मेहक मिस सोलन  बने

सोलन: ग्रीष्मोत्सव- 2022  की आखरी सांस्कृतिक संध्या में  पहाड़ी कलाकार की धूम रही! आखिरी सांस्कृतिक संध्या में एसी भारद्वाज, योगेश मुकुल और अनवर खान के नाम रही! स्टार नाइट में पहले योगेश मुकुल ने  एक से बढ़कर एक पंजाबी और हिंदी गाने गाकर माहौल बना दिया !उन्होंने दिल का दरिया,हवाओं में रहे,कच्चे धागे, जरा सी दिल में दे जगह जैसे बॉलीवुड के सुपरहिट गाने गाकर माहौल बना दिया! इसके बाद स्टेज पर हिमाचल के जाने माने गायक एसी भारद्वाज पहुंचे और उन्होंने धमाल मचा दिया! उन्होंने देवा श्री गणेशा गाना गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया! उसके बाद उन्होंने जिंदगी एक सफर है सुहाना, देशों हिमाचल मारा, तेरा मेरा प्यार, दिल की कहानियां, ढोलकी बाजनी जैसे सुपरहिट गाने गाकर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया! स्टार नाइट में अगले गायक  अनवर खान रहे! जिन्होंने अपनी गायकी से सभी का मन मोह लिया! वहीं ग्रीष्मोत्सव- 2022 में जहां स्टार नाइट ने सभी को अपनी और आकर्षित किया! तो वहीं कबड्डी देखने के लिए भी भारी भीड़ लगातार उमड़ती रही! एक से बढ़कर एक रोमांचक कबड्डी के मैच हुए! वहीं रविवार को हिम फ्रेंड्स क्लब और देवठी के बीच फाइनल मैच हुआ! जिसमें हिम फ्रेंड्स क्लब की टीम ने बाजी मारकर ट्रॉफी अपने नाम की! कार्यक्रम में ग्रीष्मोत्सव- 2022 की आखिरी सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पहुंची! उन्होंने सबसे पहले हिम फ्रेंड्स क्लब को सफल आयोजन के लिए बधाई दी! साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मेले हिमाचल की शान को बढ़ाते हैं! हर क्षेत्र में मेले लगने का अलग अलग महत्व होता है! प्रतिभा सिंह ने हिम फ्रेंड्स के इस प्रयास को प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जहां एक तरफ लोगों का मनोरंजन होता है!  तो वहीं दूसरी तरफ रोजगार के साथ-साथ युवाओं को एक बड़ा प्लेटफार्म भी आसानी से मिलता है! जहां पर वह अपनी प्रतिभा को दिखा सकते हैं ! वहीं हिम फ्रेंड्स क्लब के महासचिव अनिल चौहान ने बताया कि ग्रीष्मोत्सव- 2022  की आखरी सांस्कृतिक संध्या यादगार रही है! उन्होंने कहा कि आखरी संध्या में एसी भारद्वाज, योगेश मुकुल, अनवर खान ने एक से बढ़कर एक गाने गाकर सभी का खूब मनोरंजन किया! इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार हिमाचली कलाकारों को अधिक तवज्जो दी गई है! ताकि उनके लिए यह मंच उनको अपनी मंजिल तक पहुंचने में आसानी कर सके!

Most Popular