Thursday, December 19, 2024
Homeदेशसंघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक व वरिष्ठ पत्रकार मा. गोविंद वैद्य का निधन

संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक व वरिष्ठ पत्रकार मा. गोविंद वैद्य का निधन


शिमला: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक, वरिष्ठ पत्रकार, तरुण भारत के पूर्व संपादक, विचारक-चिंतक माधव गोविंद वैद्य (बाबू राव वैद्य) का आज, शनिवार सायं 3.35 बजे नागपुर में निधन हो गया। वे संघ के प्रवक्ता व अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख भी रहे। उन्हें संघ के सभी 6 सरसंघचालकों के साथ कार्य करने का सौभाग्य मिला। वे 97 वर्ष के थे, वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे, और अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। कल रविवार प्रातः उनके पैतृक स्थान पर अंतिम संस्कार होगा।
महाराष्ट्र के वर्धा जिले की तरोड़ा तहसील में 11 मार्च, 1923 को जन्मे वैद्य जी के बारे में कहा जा सकता है कि जीवन में कुछ भी उन्हें सरलता से नहीं मिला, किंतु जो भी मिला उसे उन्होंने बेहद सहजता से लिया। प्रारंभिक शिक्षा तरोडा व माध्यमिक शिक्षा नील सिटी हाई स्कूल, नागपुर से पूर्ण की। नागपुर के मॉरिस कॉलेज से महाविद्यालयी शिक्षा (बी.ए. एम.ए.) प्रथम श्रेणी में पूरी की और शिक्षण कार्य से जुड़ गए।

Most Popular